Home JAUNPUR Jaunpur: सेण्ट जॉन्स स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सेण्ट जॉन्स स्कूल सबरहद में शुक्रवार को क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, जबकि सांता क्लॉज ने उपहार बांटकर उन्हें विशेष खुशी प्रदान की।
विद्यालय में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्य सिस्टर लिम्सी ने अपने सम्बोधन में यीशु मसीह को मानवता के उद्धारक बताते हुए प्रेम, दया और क्षमा के उनके संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।
सांता क्लॉज के साथ क्रिसमस केक काटने का समारोह रहा, जिसे विद्यालय के प्रधानाचार्या सिस्टर लिम्सी और मुख्य अतिथिसेंट थॉमस इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य फादर एंटोनी सामी ने संपन्न किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। छात्र छात्राओं ने ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर आधारित झांकी प्रस्तुत की। क्रिसमस गीत सुन कर सभी मंत्रमुग्ध हो गये ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्रा ने स्वागत भाषण दिया और उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद प्रस्तुत किए गए कैरल गीतों ने माहौल को और भी आनंदमय कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन छात्रों को उपहार वितरित कर किया गया जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी की झलक साफ दिखी।
सेंट जॉन्स स्कूल ने शीतकालीन अवकाश से पहले के इस कार्यदिवस को यादगार बनाकर विद्यार्थियों के लिए विशेष स्मृतियां सहेज दीं। इस आयोजन को सफल बनाने में सिस्टर ज्योति, सिस्टर प्रेमा, अनिता जायसवाल, गायत्री, सुमन गुप्ता, राजेश, कदीर, पूनम आदि अध्यापक—अध्यापिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।