-
क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा पत्रक
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। जौनपुर-गाजीपुर मुख्य राजमार्ग पर औरी गांव के पास स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत की मांग को लेकर केराकत संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल गांगुली ने एसडीएम को पत्रक सौंपा।
उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की मिलीभगत के कारण निर्माण नहीं कराया जा रहा है जिससे नजदीकी टोल प्लाजा संचालकों को फायदा मिल रहा है। अनिल गांगुली ने बताया कि आदेश के बावजूद ढेरही टोल प्लाजा पर केराकत के लोगों से अवैध रूप से टोल टैक्स लिया जा रहा है।