Jaunpur: गृहमंत्री अमित शाह जनता से क्षमा मांगें: ऋषि यादव

  • डा. भीमराव अम्बेडकर पर गृहमंत्री की टिप्पणी के विरोध में सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय पर शनिवार को गृहमंत्री को पद से हटाने तथा जनता से उनके द्वारा क्षमा मांगने के सम्बन्ध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान समाजवादी कुटिया जौनपुर के संस्थापक एवं समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि यादव ने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के जनक दलितों व पिछड़ों के भगवान भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जिससे देश व प्रदेश के पिछडे़, दलित, वंचित एवं शोषित जनमानस को गहरा आघात पहुंचा है। गृहमंत्री के इस टिप्पणी से दलितों व पिछड़ों के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है।
इसके विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय जौनपुर पर सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को ज्ञापन दिया गया। जिसका उद्देश्य लोकतंत्र एवं संविधान बचाना तथा भाजपा की दलित एवं पिछडे़ वर्ग विरोधी मानसिकता उजागर करनी है। इस मौके पर वरिष्ठ सेपा नेत्री पूनम मौर्या समेत तमाम सपाजन उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here