Jaunpur: सरकारी जमीन पर किसी का अतिक्रमण हो तो वीडियो बनाकर ही कब्जा कराएं खारिज: डीएम

  • सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिनस्थों को दिया निर्देश

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद ने शनिवार को केराकत में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधीनस्थों को सम्बोधित करते हुए कहाकि आइजीआरएस के निस्तारण में ईमानदारी बरते। जो भी शिकायत आती है, उसका मौके पर जाकर निस्तारण करें और शिकायतकर्ता से अवश्य मिलें। इसके अलांवा जियो फोटो टैग करें, चार गवाहों के फोटो लगाए।
उन्होंने सभी लोगों को सचेत करते हुए कहाकि राजस्व का कार्य बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसकी प्रतिष्ठा बनाने के लिए अच्छे ढंग से कार्य करें। धारा 24 के अन्तर्गत जो भी वाद आते है, उनका ईमानदारी से निस्तारण हों। सरकारी जमीन पर अगर किसी का अतिक्रमण हो तो विडियो बनाकर ही कब्जा खारिज कराएं।
उन्होंने लेखपाल व कृषि पंचायत विभाग एवं राजस्व विभाग में सामंजस्य बनाकर किसान रजिस्ट्री पर बल दिया। अंत में अधीनस्थों को उत्साहित होकर काम करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सीओ सिटी अरविन्द कुमार वर्मा, एसडीएम सुनील कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, तहसीलदार महेन्द्र बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here