Jaunpur: तालीम, तरक्की व तहजीब का मुल्क बने भारत: इन्द्रेश कुमार

  • डेहरी गांव में हम हैं हिन्दुस्तानी व मुस्लिम सम्मेलन का हुआ आयोजन

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डेहरी गांव में शनिवार को हम है हिन्दुस्तानी मुस्लिम सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश दंगा, कट्टरता, धर्मांतरण, गौ हत्या, नारी के अपमान, शोषण, छुआछूत से मुक्त हो, ताकि यह देश तालीम, तरक्की व तहजीब से आगे बढने वाला मुल्क बने।
उन्होंने सरनेम बदलने वालों का पक्ष लेते हुए कहा कि उनकी और हमारी जातियां,परम्पराएं एक है, उनके मनो में है कि विदेशी आक्रांताओं ने हमसे पूजा, जाति व नाम की पहचान छीनी है, यह खुदा से बेइमानी है। खुदा ने जो पहचान दी है उसके साथ जिएंगे, इसलिए यह सरनेम लिखने की शुरुआत की है, ताकि धीरे धीरे अच्छे व साफ सुथरे हिन्दुस्तानी बनकर जिएं।
अटाला मस्जिद के विवाद पर उन्होंने कहा कि देश में अगर ऐसे मामले आते है तो उनके समाधान के लिए दंगे, पत्थरबाजी, जलसा, जुलूस, धरने, नफ़रते, हिंसा जैसा कोई रास्ता नहीं है एक रास्ता है जमीर से पूंछे कि वहां सच और झूठ क्या है और दूसरा समाधान है बातचीत का और तीसरा रास्ता है हिंदुस्तान के संविधान से ताकि हम कोर्ट कचहरी से अपना समाधान निकाल सके। मंचासीन लोगों में मौलाना मुमताज अहमद काशमी, ओम प्रकाश पांडे, पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, अबुजर आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच क्षेत्रीय संयोजक मोहम्मद अजहरूद्दीन ने की।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here