Jaunpur: घर—घर पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति से लोगों में खुशी

मो. शोहराब
जौनपुर। नगर के अहमद खां मण्डी में पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। इस कदम से क्षेत्रवासियों को रसोई गैस सिलेंडरों की परेशानी से मुक्ति मिलेगी और उन्हें सस्ती और पर्यावरण-हितैषी ईंधन मिल सकेगा। इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस क्षेत्र में पीएनजी नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है और घरों तक पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।
इसके बाद ग्राहक अपने घरों में पीएनजी कनेक्शन ले सकेंगे। कंपनी ने बताया कि पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए ग्राहक कंपनी के कार्यालय या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीएनजी के लाभों की बात करें तो यह रसोई गैस सिलेंडरों की तुलना में काफी सस्ता है।
इसके अलावा यह पर्यावरण के अनुकूल ईंधन है जिससे प्रदूषण कम होता है। पीएनजी कनेक्शन लेने से ग्राहकों को समय और धन दोनों की बचत होगी। इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि वे ग्राहकों को पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशेष ऑफर भी प्रदान करेंगे। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वे जल्द ही इस क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी चलाएंगे, जिसमें लोगों को पीएनजी के फायदों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, डॉ. कमलेश निषाद, इंडियन ऑयल अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड इंजीनियर अभय गिरि प्रबन्धक (जीए प्रमुख), राम जायसवाल, उप प्रबंधक अमृत मन्नू राज. विपणन प्रमुख, शशांक मिश्रा वरिष्ठ अभियंता, गौरव उपाध्याय मार्केटिंग अधिकारी की मौजूदगी में कार्य किया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here