Home JAUNPUR Jaunpur: चोरों ने लाखों रुपये के कीमती जेवरात पर फेरा हाथ
-
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरौनी पूरबपट्टी गांव में शुक्रवार की रात में रिटायर्ड दीवान के घर चोरों ने तीन कमरो से लाखो मूल्य के आभूषण चुरा कर फरार हो गये।
सुबह होने पर जब चोरी की जानकारी हुई तो गृहस्वामी ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। रिटायर्ड दीवान बेचूलाल के पुत्र पप्पू ने बताया कि घर के बरामदे में छोटा भाई परिजनों के साथ सोया था। वह अपने पिता के साथ किराने की दुकान में सोए थे।
रात में चोर किसी समय घर के पीछे से चढ़कर आंगन में उतर गये और कमरों में सामान चुराकर फरार हो गये। सुबह होने जब उनकी पत्नी निर्मला उठी और मुख्य दरवाजा खुला देख घर के अन्दर गयी, घर के कमरों में बिखरे सामान देख चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने शोर मचाया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके की छानबीन की।
पप्पू ने बताया कि चोरों ने पूरे कमरे को खंगाला और पुरे सामान को बिखेर कर तीन अटैची उठा ले गये। घर से सौ मीटर की दूरी पर दो अटैची टूटी मिली, जबकि एक अटैची में आभूषण लेकर फरा हो गये। पीड़ित ने बताया कि घर की तीन बहूओं के मंगलसूत्र, सोने की चेन, कर्णफूल, मांगटीका, पिता के सोने की चेन, आधा दर्जन अंगूठी, पायल, कमरबन्द, मां के आभूषण के अलावा पुत्री की शादी के लिए नया बनवाया गया सोने की चेन व अंगूठी भी चोर उठा ले गये।