Jaunpur: तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल की तरफ से हो रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। इस खेल समारोह में सभी हाउस की टीमों ने हिस्सा लिया।
अंत में क्रिकेट मैच के रोमांचक मुकाबले में रूबी हाउस की टीम ने डायमंड हाउस की टीम को हराकर ट्रॉफ़ी अपने नाम किया। इस प्रकार लगातार 2 सीज़न से सनराइज प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पर रूबी हाउस का कब्ज़ा रहा है। उधर दूसरी तरफ एमरल्ड हाउस की गर्ल्स कबड्डी टीम ने अपना परचम लहराया और विजेता बनी।
समापन के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय की मैनेजर प्रियंका चंद्रवंशी, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश कुमार पाठक ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इन सभी को पुरस्कार और ट्रॉफी देकर विद्यालय की प्रबंधक प्रियंका चित्रवंशी और प्रिंसिपल डॉ. बृजेश कुमार पाठक ने इनका हौसला बढ़ाया।
खेलों में बच्चों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया एवं खेल के प्रति प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश कुमार पाठक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी आवश्यक है। खेल शरीर को स्वस्थ्य रखने के साथ हमें जीवन में अनुशासन व संयम की भी सीख देता है।
बच्चों मनोबल बढ़ाते हुए मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी ने बताया कि खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है जो शिक्षा का एक अभिन्न अंग है। इस मौके पर विद्यालय मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी, प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश, बृजेश कुमार पाठक सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ को सफल बनाने में एक्टिविटी इंचार्ज हशम मेहंदी, स्पोर्ट्स इंचार्ज सैयद अली, सभापति यादव, कॉर्डिनेटर साक्षी चौहान, रिया सोनी, मीरा , कुसुम यादव, सोनू शुक्ला और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी ने सभी को बधाई दी। प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी के कार्यों की प्रशंसा की।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here