-
गृह मंत्री के अभद्र टिप्पणी का जताया विरोध, इस्तीफे की मांग
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सुर्यभान यादव ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की अभद्र टिप्पणी का विरोध जताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। उन्होंने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर किसी प्रकार की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. सुर्यभान यादव ने समर्थकों के साथ शनिवार को मंगदपुर के अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के संविधान की रक्षा के लिये मैं कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं।
उनके द्वारा रचित कानून का सम्मान सबको करना चाहिए। देश के गृह मंत्री द्वारा तानाशाही रवैया दिखाकर उन पर टिप्पणी करना उनका अपमान करने के बराबर है। इसलिए देश के गृहमंत्री या तो इस्तीफा दें या तो इस टिप्पणी के लिये क्षमा मांगें।
उन्होंने कहा कि सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए और सभी धर्म के सम्मान के लिए कानून बने। रूस कैंसर जैसी दवा का खोज कर रहा है। यहां साम्प्रदायिक ताकते मंदिर व मस्जिद करके लोगों को आपस में लड़ा रहे हैं, जो देश की भारतीय संस्कृति, परंपरा, प्रेम व सौहार्द को खत्म कर रहे हैं।
इसके लिए उन्होंने सरकार को जमकर कोसा। वह अपने समर्थकों के साथ करंजाकला, जासोपुर, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मल्हनी, खुटहन, शाहगंज में लोगों से मिलकर बाबा साहब पर की गई टिप्पणी पर विरोध जताते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों को गिनाया और लोगों को इसका विरोध करने का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर जितेन्द्र यादव, मुकेश कुमार, अशोक, सुरेंद्र यादव, दिलीप चौहान, अरविंद कुमार, दारा सिंह चौहान, रोहित मण्डल, टिंकू शर्मा, अमरनाथ आदि मौजूद रहे।