रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। देविन मर्चरी क्रिश्चियन स्कूल में आयोजित क्रिसमस समारोह में स्कूल कइप्स में एक प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसमें स्कूल स्टॉफ में वरिष्ठ समाजसेवी माजिद खान को शॉल ओढ़ाकर सम्मनित किया।
आगामी क्रिसमस डे को लेकर शहर ग्राम पिए मवई रोड पर स्थित देविन मर्चरी स्कूल में आयोजित हो रही क्रिसमस डे की तैयारी को लेकर आज शहर के वरिष्ठ समाजसेवी माजिद, ताहिर भाई, रफीक अहमद पूर्व सभासद और बंटू महराज, जुबेर बेग सहित कई समाजसेवी ने पहुंच कर तैयारी को देख छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। उसके बाद स्कूल प्रिंसिपल और सभी स्टाफ ने समाजसेवी माजिद खान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।