प्रमोद गोस्वामी सन्त कबीर नगर। विकास खण्ड नाथनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलखरी में जलजीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए की लागत से गांव में कराए गए भवन निर्माण बाउंड्री वॉल फर्श निर्माण की अनियमिता की जांच बीते सोमवार को बीडीओ नाथनगर ने की थी।
जांच के दौरान निर्माण कार्य में भारी अनियमितता मिली। खण्ड विकास अधिकारी नाथनगर विवेकानंद मिश्रा ने जांच के दौरान पाया कि छत बाउण्ड्री वॉल व फर्श का निर्माण 5 महीने पूर्व किया गया था जो क्षतिग्रस्त होने लगा है जिससे यह प्रतीत होता है कि निर्माण में मानक का ध्यान नहीं दिया गया।
बीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपने की बात प्रधान से अवगत कराया था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जल मिशन द्वारा निर्माण कार्य में कोई तब्दीली नहीं लाई गई जिससे ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों में आक्रोश है। मालूम हो कि इसकी शिकायत ग्राम प्रधान चोलखरी रामानुज यादव के अलावा ग्रामीणों ने डीएम संत कबीर नगर को लिखित शिकायती पत्र पिछले माह में देकर जांच कर कार्रवाई की मांग थी।
डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच खंड विकास अधिकारी नाथनगर को सौंपा था। जिसके क्रम में बीते सोमवार को खंड विकास अधिकारी नाथनगर विवेकानंद मिश्र ने मौके पर जाकर जांच किया। जांच में जर्जर बाउंड्री वॉल टूटा फर्श व झुका छत के निर्माण में भारी अनियमितता पाई गई।
बीडीओ ने विभाग के खिलाफ रिपोर्ट देने संबंधी ग्राम प्रधान को अवगत कराया लेकिन ब्लॉक से क्या रिपोर्ट लगी आज तक ना तो प्रधान को जानकारी दी गई, ना ही जल जीवन मिशन के ठेकेदारों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई की गयी। विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि काम में भारी अनियमिता मिली जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। शीघ्र ही विभाग के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।