-
ईओ ने सफाई निरीक्षक के सिर पर बांधा अपना सेहरा
रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। दुष्कर्म मामले में जेल जा चुके सफाई कर्मचारी की पुनः ईओ द्वारा की गयी मामले की जाँच आने पर ईओ ने अपने झूठ का साफा सफाई निरक्षक के सिर पर बांध दिया और सफाई निरीक्षक को नोटिस थमा दिया।
नगर पालिका में अपने हिटलर शाही अंदाज में ईओ राम अंचल कुरील पूरी पालिका चला रहे हैं और खुलेआम भ्रष्टाचार करके अपना सहरा दूसरे के सिर बांधकर उसे नोटिस थमा रहे हैं।
ऐसा ही मामला उस वक़्त सामने आया ज़ब एक युवती के साथ संविदा सफाईकर्मी ने दुष्कर्म कर दिया और इस मामले में वह जेल भी जा चुका है लेकिन सफाईकर्मी ने फर्जी मेडिकल प्रपत्र बनवाकर ईओ साहब को दिए जिस पर ईओ साहब ने मुँह से कहकर उसकी वार्ड में नियुक्ति भी कर दी और आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारी को पालिका से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया।
ज़ब महिला ने जिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत की तो जिलाधिकारी ने उक्त मामले की जाँच के आदेश दिए। जाँच आते ही ईओ के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने बड़ी ही चतुराई से अपना सेहरा सफाई निरीक्षक ओपी चौधरी के सिर पर बांध दिया और उन्हें नोटिस देकर जबाब मांग लिया।
बोले एसआई— मैंने नहीं की किसी की नियुक्ति
इस मामले में ज़ब एसआई ओपी चौधरी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैंने किसी प्रपत्र पर सफाईकर्मी की नियुक्ति नहीं की। ईओ साहब मुझे पर्सनली टारगेट कर रहे हैं और झूठा आरोप लगाकर मुझे नोटिस दे रहे हैं।