तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन

गुरदीप सिंह
औरैया। अजीतमल तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कल 123 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पीड़ित भाई को कथित पत्रकार भाई से खतरा फरियादी बनकर तहसील दिवस में पहुंचा।
पीड़ित देव कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी अशोकनगर बाबरपुर अजीतमल ने अपने भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भाई ध्रुव पोरवाल कथित पत्रकार है, जो लोगों को गुमराह करता है, जिसने मेरे हिस्से की संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लिया है, उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पीड़ित का आरोप है कि उसे अपने भाई और परिजनों से जान व माल का खतरा है। पीड़ित में उप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित महिला कविता पत्नी शीलू निवासी भदसान ने उप जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने और अपनी नाबालिक बच्चों की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई। पीड़ित ने अपने गांव के ही विपक्षी हर चरन पुत्र शंभू, सुनील पुत्र हरचरन और सचिन पुत्र सुनील पर आए दिन गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने का आरोप लगाया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में सचिन ने थप्पड़ भी मारी है।
पीड़ित का पति बाहर प्राइवेट नौकरी करता है मुझे और मेरे नाबालिक बच्चों के जान माल की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार जितेश वर्मा, खंड विकास अधिकारी अतुल यादव सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here