टीएलएम प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

एम. अहमद
श्रावस्ती। नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम के अंतर्गत विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी में कार्यरत शिक्षकों का नवाचार मेला एवं टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र हरिहरपुररानी पर किया गया। आयोजित मेले में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा अपने विद्यालयों में किये जा रहे उत्कृष्ट नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों के द्वारा स्वयं से बनाये गए टीएलएम के माध्यम से शिक्षण तथा उसके आउटकम के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
विद्यालयों से आये हुए बच्चों ने भी टीएलएम तथा नवाचार से शिक्षण में हुए सुधार पर अपने विचार व्यक्त किये गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी अमित कुमार द्वारा बेसिक शिक्षा में सुधार हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान अंकित श्रीवास्तव, अंबरीश सिंह, राम मिलन यादव, सुधा कुमारी, रहनुमा खातून, ज्ञानलता यादव, मो. अहमद, रईस अहमद तथा अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here