दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

अनिल कश्यप
हापुड़। मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ स्पोटर्स के तत्वाधान में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का 20 दिसम्बर को शानदार शुभारम्भ किया गया जिसका शनिवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत विद्यार्थियों और शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए रन फोर हेल्थ, योगा, फन गेम, लड़कियों के लिए क्रिकेट, लड़को के लिए वालीबॉल, रस्साकसी, लेग क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विवि द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के अन्तर्गत कार्यक्रमों का शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डॉ एनके सिंह, कुलपति डॉ. मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डीपी सिंह, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो. योगेश पाल सिंह, उपकुलपति (अकादमिक) डॉ. जयदीप कुमार एवं उपकुलपति (एडमिशन) रोहित शर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विवि के कुलपति डॉ मोहम्मद जावेद ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी छात्रों को खेलों में सहभागिता अवश्य दर्ज करनी चाहिए। इससे व्यक्ति विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में वृद्धि होती है। प्रतिभागी शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के खेल के प्रति उनकी लगन और निरन्तर प्रयास करने के कारण संभव हो सका है। इस आयोजन का उद्देश्य योग को बढ़ावा देना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। इस कार्यक्रम के समन्वयक स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स के संकायाध्यक्ष डॉ. सुनिल कुमार श्रीवास ने कहा कि एक विद्यार्थी में जितनी ऊर्जा रहेगी वह उतनी ही दूर तक कामयाबी हासिल करेगा। इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार का विशेष योगदान रहा।
059

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here