यूपी पीसीएस 2024: जिले के 15 केन्द्रों पर 6 हजार परीक्षार्थी दो पालियों में देंगे परीक्षा

Vedanta Hospital heart diabetes center Naiganj Jaunpur Dr Akhilesh Saini
  • इस बार बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ रेडीना स्कैन के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा में हो सकेंगे शामिल

अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जनपद में पीसीएस प्री की कल होने वाली परीक्षा के लिए रायबरेली में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को होने वाली उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग यूपी पीएसएस 2024 परीक्षा में लगभग 6 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रायबरेली में बने 15 परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। दो पालियों में कल होने वाली परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी।
इस बाबत एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया की पीसीएस परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है दो पालियों में परीक्षाएं होंगी और अबकी बार बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ रेडीना स्कैन के साथ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे रविवार को होने वाली पीसीएस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी जिले में पहुंच रहे हैं।
जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन सुपर मार्केट में रैन बसेरेकी भी व्यवस्थाओं को लेकर चाक चौबंद कर दिया गया है। वहीं पुलिस कि मानें तो पीसीएस परीक्षा को लेकर सभी सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है और होटलों को भी खाली करा दी गई है। जैसे कोई भी परीक्षार्थियों को दिक्कत ना हो सके।
  • सुरक्षा व्यवस्था में नहीं होने पायेगी कोई समस्या: एसपी

इस बाबत जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि आज 22 तारीख को दो पालियों में परीक्षा होनी है जिसमें पन्द्रह सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 12 सेंटर कोतवाली में बनाए गए हैं और लालगंज में दो सेंटर बनाए गए है एक डलमऊ में है इसी लिए हमने सभी की ड्यूटी लगाई गई है और अपर पुलिस अधीक्षक की भी ड्यूटी लगा दी गई है। ट्रेजरी में जहां प्रपत्र रखे गये हैं वहां भी ड्यूटी लगा दी गई है। अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कही कोई भी दिक्कत न हो इसलिए अभी तक कोई निगेटिव रिपोर्ट नहीं आई है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here