प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। विकास खण्ड नाथनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत धाय पोखर में तैनात सफाई कर्मी भूलकर भी पूरब टोला की तरफ नहीं आते हैं जिससे नालियां जाम पड़ी हुई हैं।
आसपास के लोग खुद आए दिन स्वयं नाली साफ करने पर मजबूर है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मालूम हो कि नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत धायपोखर में सफाई के लिए तीन कर्मचारी तैनात किए गए हैं लेकिन गांव में सफाई कर्मी कब आते हैं और चले जाते हैं।
ग्रामीणों को पता नहीं ग्राम निवासी महेंद्र कुमार शंभू यादव, दीनानाथ मिश्रा, संजय मिश्रा, चंद्रभूषण, शिवाजी नारायण पांडे, श्रीनिवास आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले की नली सफाई कभी नहीं होती ना ही सफाईकर्मी इधर आते ही हैं। सफाई कर्मी सुबह-शाम प्रधान के दरवाजे पर बैठकर हाजिरी भर के चले जाते हैं। इसकी शिकायत ब्लॉक के अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
ग्रामीण ने कहा कि वह मजबूर होकर सुबह अपनी नाली साफ करने पर मजबूर हैं जबकि सफाई कर्मियों के नाम पर प्रति माह एक लाख से अधिक सरकार खर्च कर रही है। ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी मोइनुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सफाईकर्मी गांव में क्यों नहीं जाते हैं। इसकी जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।