कूड़ा जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले जरवल नगर पंचायत पर कार्यवाही कब?

अब्दुल शाहिद
बहराइच। जरवल में एनजीटी के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक तरफ किसानों के पराली जलाने पर सरकार ने रोक लगा रखी है।
राजस्व कर्मी किसानों के खेतों में पहुंचकर किसानों पर जुर्माना लगा रहे है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ बहराइच हाईवे के किनारे नायरा पेट्रोल पंप के बगल बसहिया पाते में खुलेआम नगर पंचायत के कूड़े के ढेर में आग लगाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है, फिर भी नगर पंचायत पर जुर्माना लगाने में जिम्मेदार नाकाम रहे हैं।
जरवल नगर पंचायत से निकलने वाला कूडा लखनऊ बहराइच हाइवे के किनारे बसहिया पाते में नायरा पेट्रोल पम्प के बगल इकट्ठा किया जाता है। कई ट्रक कूडा इकट्ठा होने के बाद कूड़े के ढेर में आग लगवा दी जाती है। हाइवे के किनारे कूडे के ढेर में आग लगाने से चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई देता है।
जिम्मेदार एनजीटी के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रदूषण रोकने के लिए जिम्मेदारों को नगर पंचायत का यह प्रदूषण दिखाई नही देता है या जिम्मेदार जानबूझकर अपनी आंखों पर पट्टी बांध लेते है। किसानों के ऊपर सख्ती दिखाकर रौब जमाने वाले जिम्मेदार जरवल नगर पंचायत पर जुर्माना नहीं लगा रहे हैं। ऐसे में उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खडा हो रहा है।
महीने में कई बार नगर पंचायत द्वारा कूडे के ढेर में आग लगवाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। बता दें कि कूड़े के ढेर में आग लगाकर प्रदूषण फैलाने के मामले में एसडीएम कैसरगंज आलोक प्रसाद के आदेश पर भी विभागीय कर्मी अमल नहीं कर रहे हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here