प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। रामेश्वर प्रसाद मौर्य स्मारक इण्टर कालेज और विन्दू देवी मेमोरियल एकेडमी ठकुराडाड़ी के परिसर में संयुक्त रूप से चल रही 4 दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।
जिले के धनघटा क्षेत्र में रामेश्वर प्रसाद मौर्य स्मारक इण्टर कालेज और विन्दू देवी मेमोरियल एकेडमी ठकुराडाड़ी के परिसर में संयुक्त रूप से चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हो गया।
समापन अवसर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक रविन्द्र प्रकाश मौर्य ने शील्ड और मेडल देकर उनको पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। शील्ड और मेडल पाते ही प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक रविन्द्र प्रकाश मौर्य ने कहा कि चार दिन तक चली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने जिस प्रकार से अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है वह काबिले तारिफ है। इस दौरान 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में जयचन्द को गोल्ड मेडल, 800 मीटर वालिका वर्ग की दौड़ में अंतिमा को गोल्ड मेडल, 100 मीटर वालिका वर्ग की दौड़ में तानिया को गोल्ड मेडल दिया गया।
इसी प्रकार 17 फीट लंबी छलांग लगाने वाले विशाल को लम्बी कूद में विद्यालय का चैम्पियन घोपित कर उन्हें प्रबंधक द्वारा गोल्ड मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया। इसी क्रम में म्या-कस्मी, कबड्डी समेत अन्य खेलों में भी विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रबंधक द्वारा गोल्ड मेडल के साथ-साथ विभिन्न खेलों में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सिलवर और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव मौर्य, रामकेवल यादव, सह प्रबंधक नृपेन्द्र मौर्य, श्यामजीत, संजय कुमार, आनन्द कुमार, जनार्दन, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, सचिन, मुरसलीन, अभिमन्यु, गोविन्द, रमन, कृष्ण माधव, पम्मी, अंकिता, पूजा, विद्या, अंशिका, शिप्रा, सुमन, विन्दू आदि उपस्थित रहे।