बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी ने कम्बल व गरम कपड़ा किया वितरित

रूपा गोयल
बांदा। बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष रिज़वान अली की अध्यक्षता में रविवार को इरफान खान कोषाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में ओमप्रकाश ग्राम प्रधान कहला की उपस्थिति में शहर के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों के सहयोग से बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के तत्वाधान में ग्राम कहला के ग्रामीणों को प्रत्येक रविवार की तरह जनपद के अन्य क्षेत्रों की तरह इस रविवार को भी कम्बल, गरम कपड़े, जूते, चप्पल, किताबें, खिलौने आदि का वितरण ग्राम कहला में किया गया।
साथ ही तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्राम कहला के ग्रामीणों को स्वास्थ्य और उनके कानूनी अधिकारों तथा जल बचाने के प्रति जागरूक किया और मोहम्मद अज़हर महामंत्री बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्रामीणों को संगठन के बारे में बताया तथा अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दन नाका और मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी बाँदा रोटी बैंक के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी। ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया।
उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों, सदस्यों एवं शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने सहयोग एवं सेवा प्रदान की। इस मौके पर सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, इरफ़ान खान चाँद शाखा प्रमुख खाईपार, रिया खान महिला महामंत्री, उमा सिंह मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा कमासिन भाजपा, डा. राकिब फ़ारूक़ी, संतोष कुमार, शहाना खान, अनम खान आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here