भाईयों व मामा ने मिलकर की थी युवती की हत्या

  • घटना में शामिल मौसेरे भाई को किया गया गिरफ्तार

रूपा गोयल
बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बबेरु क्षेत्र में 18 दिसंबर 24 को बरामद युवती के शव की घटना का थाना बबेरु पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए आज घटना में शामिल मृतका के मौसेर भाई को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि घटना में शामिल मृतका के सगे भाई व मामा फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गौरतलब हो कि थाना बबेरु क्षेत्र के ग्राम मुरवल के पास गड़रा नदी पुल के नीचे एक युवती का शव बरामद हुआ था जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बबेरु में अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किए जा रहे थे।
पुलिस द्वारा सघन जांच एवं सर्विलांस की मदद से घटना का पुलिस द्वारा अनावरण करते हुए घटना में शामिल मृतका के मौसरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतका उसकी मौसेरी बहन थी व उसका एक शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम सम्बन्ध था जिसका विरोध किया गया।
जब वह नहीं मानी तो 18 दिसंबर 24 की रात्रि को गला दबाकर हत्या कर शव को थाना बबेरु क्षेत्र के ग्राम मुरवल के पास गड़रा नदी पुल के नीचे फेक दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में मृतका का मौसेरा भाई शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू पुत्र रामसुमेर सिंह निवासी अधावं थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी है। जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here