हरिओम सिंह
दिलासीगंज, अयोध्या। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया दिलासीगंज की शाखा में अपने स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शाखा परिसर में बैंक के संस्थापक सोराबजी पोच खाना वाला के चित्र के सामने शाखा प्रबंधक रामकुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर फूल माला से श्रद्धांजलि समर्पित किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संतोष तिवारी ने शाखा के सहायक प्रबंधक प्रशांत सिंह को संस्थापक के चित्र के सामने माला पुष्प अर्पण करने का आवाहन किया। इसी क्रम में सहायक मैनेजर मिताली चौरसिया, अजीत वर्मा हेड कैशियर ,विपिन कुमार सहायक स्टाफ, शुभम मिश्रा सहायक स्टाफ, दिवाकर पांडे बीसी, रंजीत गौड बीसी को पुष्प लेकर चित्र पर श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि के लिए आवाहन किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सीनियर कस्टमर,पेंशनर बड़े उपभोक्ता महिलाएं आदि ने संस्थापक के चित्र पर माला पुष्प समर्पित किया एवं श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात संचालक ने शाखा प्रबंधक आरके शर्मा को केक काटने का आवाहन किया। स्टाफ द्वारा मिलकर के केक काटा गया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंजायमान हो गया।
इस प्रकार कार्यक्रम की सभा में शाखा प्रबंधक आरके शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि अपना सेंट्रल बैंक स्वदेशी बैंक है। इसके इतिहास पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अंग्रेजों द्वारा संस्थापक सोराबजी पोचखावाला को कुछ पैसा जमा करना था। इस पर एक अंग्रेज ने कमेंट किया की आपको इतना ही है शौक है तो एक बैंक क्यों नहीं खोल लेते।
उन्होंने इतना निश्चय किया और बैंक खोलने पर अपना कार्य चालू किया इस प्रकार 1911 में उन्होंने केंद्रीय बैंक की स्थापना की आज देश का सेंट्रल बैंक ही इकलौता स्वदेशी बैंक है जो शहर से लेकर गांव तक अपनी शाखा को खोला है। ग्राहकों को उत्तम सेवा प्रदान कर रहा है। शाखा प्रबंधक ने अपने ब्रांच पर सभी ग्राहकों को हर संभव सारी योजनाओं को लाभान्वित करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड आवासीय ऋण, वाहन ऋण पेंशनरो को हर तरह से मदद करने को बैंक तैयार है। ग्राहकों के लिए हम चाहते हैं कि हमारे बैंक में किसी भी ग्राहक को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को हर संभव मदद करने और सम्मान देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सभी सम्मानित ग्राहकों को चाय नाश्ता कराया गया।
उपस्थित ग्राहकों में पाराशर इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्याम नारायण तिवारी, संतराम जूनियर हाईस्कूल के पूर्व प्रिंसिपल राधेश्याम वर्मा, अध्यापक हरिहर मौर्य, शिक्षक नेता कृष्ण कुमार पांडे, रामदीन बारी स्टाफ यूआई, पूर्व प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह, संजय तिवारी, वेद प्रकाश मिश्रा, छेदीलाल यादव, रमेश चौरसिया, पवन बारी, बैंक सखी गायत्री, अमर सोनी, पेंशनर लेफ्टिनेंट कर्नल इन्द्रसेन पाठक आदि उपस्थित रहे।