जौनपुर के नये एसपी बने डॉ. कौस्तुभ, जानिए उनके बारे में

Dr. Kaustubh becomes the new SP of Jaunpur, know about him
जौनपुर (आप की उम्मीद)। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा को जौनपुर से ट्रांसफर होने के बाद प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है। वहीं उनकी जगह अम्बेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ को जनपद जौनपुर का नया एसपी बनाया गया है।
आपकों बताते चलें कि आईपीएस डॉ. कौस्तुभ बिहार के रहने वाले हैं। सन 2015 में पुलिस सेवा में भर्ती हुये डॉ. कौस्तुभ 2015 बैच के आईपीएस हैं। डॉ. कौस्तुभ उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

2015 बैच के आईपीएस डॉ. कौस्तुभ की पहली तैनाती वाराणसी में हुई, जहां उन्होंने अंडर ट्रेनी कार्य किया। उसके बाद उन्होंने नोएडा में एएसपी के पद पर कार्य किया। इसके बाद जुलाई 2019 में गोरखपुर में एसपी सिटी पद पर उनकी तैनाती रही। बता दें कि महराजगंज जिले में बतौर एसपी उनकी पहली तैनाती रही है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here