दीपक कुमार मुगलसराय, चन्दौली। ट्रेन पकड़ने जा रहे यात्री के सोने की चेन व मोबाइल छिनकर एक युवक अपने साथियों के साथ मौके से हो रहा था। जिसे जीटी रोड काली मंदिर के सामने सवारी वाहन चालकों ने मौके पर ही पकड़ लिया। घटना मुगलसराय कोतवाली थाना अंतर्गत बीती देर रात की बताई जाती है।
लोगों का कहना है कि इन दोनों सर्कुलेटिंग एरिया में कुछ नशेड़ी किस्म के युवक व युवतियां नशे के आगोश में रात भर टहलते रहते हैं और देर रात आने-जाने वाले यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं। यह नशेड़ी किस्म के लोग कभी-कभी तो पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में इस कदर झगड़ा करते हैं कि इनका खूनी संघर्ष देखकर लोग दहशत में हो जाते हैं।
इनका ठिकाना सर्कुलेटिंग एरिया के एटीएम भारतीय स्टेट बैंक साइकिल थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर, टू व्हीलर स्टैंड और स्टेशन के आसपास रहता है। रात और दिन में यह अपना रैन बसेरा इन्हीं सब क्षेत्र में बनाए रहते हैं। यह नशेड़ी युवक युवतियां ट्रेनों के बोगियों में री पैकिंग की हुई ब्रांडेड पानी और झाड़ू लगाने का भी काम करते हैं।
ऐसा नहीं है कि आरपीएफ और जीआरपी इनको स्टेशन परिसर से भागने का काम नहीं करते हैं क्योंकि यह स्टेशन परिसर में भी अपने हरकत से बाज नहीं आते समय रहते रेल प्रशासन अगर इन नशेड़ी के ऊपर कोई जबरदस्त कार्रवाई नहीं की तो यह नशेड़ी कोई बड़े घटना को भी अंजाम देने से नहीं चूकेंगे।