कोशिश जायसवाल महराजगंज, रायबरेली। स्थानीय क्षेत्र के बबुरिहा ग्राउंड पर आयोजित हिन्दू मुस्लिम एकता क्रिकेट क्लब का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्याम सुंदर भारती एवं विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता फिरोज अहमद ने मैदान पर फीता काटकर किया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा की ग्रामीण अंचल में ऐसी प्रतियोगिताओं से ही नवयुवाओं की प्रतिभाए सामने आती हैं। इन प्रतियोगिताओ से बच्चों में खेलभावना, एकता, भाईचारे का विकास होता हैं। टूर्नामेंट का प्रथम मैच तालिब क्रिकेट क्लब एवं आदिल क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। जिसमें तालिब क्लब की विजय हुई।
इस मौके पर शोभनाथ वैश्य, कमलाकर विक्रमादित्य, अर्पित पंडित, सैफी शेख, अकरम नवाब, वाहिद शेख, शिवम, रियाज, साहिल, अब्दुल तउवाव, अर्पित, अंकुर गुप्ता, सभासद अलीम, कमलेश, नुरुल, धर्मेंद्र, गोपाल त्रिपाठी, शमीम मंसूरी, अली अमजद, प्रिन्कल सिंह, संदीप वैश्य सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।