Jaunpur : देशी बम के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने तीन देशी नाजायज बम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ जौनपुर के अलावा भदोही में भी गम्भीर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। पुलिस के अनुसार रामपुर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल, सब इंस्पेक्टर रामाश्रय कुशवाहा मय हमराह हेड कांस्टेबल कौशल कुमार सिंह, कांस्टेबल पंकज यादव, रवि चौरसिया के साथ देखभाल क्षेत्र, पेंडिग विवेचना, तलाश वारण्टी रोकथाम जुर्म जरायम, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के लिए रामपुर नहर पुलिया पर मौजूद थे।
मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति कोटिगांव की ओर से रामपुर की तरफ आ रहा है। हाथ में एक सफेद प्लास्टिक के झोला में देशी जिन्दा बम लिया है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा शनिवार की रात करीब 9.30 बजे घेराबन्दी कर एक बारगी दबिश देकर व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण व नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम फिरोज अहमद पुत्र असरफ अली निवासी सियरहा नई बस्ती थाना कोतवाही भदोही, जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष बताया। जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो बाएं हाथ में लिये एक सफेद प्लास्टिक के झोला से तीन देशी जिन्दा बम नाजायज बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय में चालान भेज दिया गया।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here