विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर निवासी मार्कण्डेय ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार को पत्रक देते हुए आरोप लगाया कि उनके गांव में उनकी आराजी के बगल में एक पक्षीय पत्थरगड्ढी होने के उनका रकबा कम हो गया है। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। राजस्व विभाग व प्रशासन के मना करने के बावजूद विपक्षी उक्त जमीन पर उपली पाथकर अपना कब्जा कर रहा है और मना करने पर फौजदारी अमादा है।