Jaunpur: उचक्कों ने महिला के गहने और नगदी किया पार

  • पांच दिन पूर्व युवती के साथ हुई उचक्कागिरी का केस नहीं हुआ दर्ज

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सबरहद रसूलपुर निवासी महिला को उचक्कों ने अपने जाल में फंसाकर उसके गहने और नगदी पार कर दिया। आरोपियों की कारस्तानी बाजार में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन दूसरे दिन तक केस दर्ज नहीं किया जा सका।
उक्त गांव निवासी आशा देवी पत्नी सभाजीत राजभर शनिवार दोपहर किसी काम से बाजार आई थी। नगर के पुराना चौक मोहल्ले में दो की संख्या में उचक्कों ने उसे अपनी बातों में उलझाकर उसके साथ हो लिए। रामलीला भवन चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप उसके एक कान की बाली, लाकेट और आठ सौ रुपया नगदी लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद वापस नही लौटे तो उसे अपने लुटने का एहसास हुआ। पीड़िता ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। महिला के अनुसार 35 हजार रुपये के गहने उचक्कों ने पार कर दिया।
दूसरी घटना सबरहद रसूलपुर मोड़ की है। नगर के एक निजी अस्पताल में काम करने जा रही साधना पुत्री विनय राजभर निवासी सबरहद उजरौटी से बाइक सवार टप्पेबाज ने गले से सोने की चैन और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार चैन की कीमत 75 हजार रुपये बताई गई। घटना की तहरीर पुलिस को दिए जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया जा सका।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here