डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाने में तैनात उपनिरीक्षक राम प्रीत राम की बाइक टैम्पो से टकरा गयी जिससे उपनिरीक्षक घायल हो गये। जानकारी के अनुसार सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक राम प्रीत राम चौकी से थाने की तरफ जा रहे थे,इसी बीच किसी के बुलाने पर वे अपनी बाइक वापस मोड़ दिये तभी विपरीत दिशा से आ रहा टैम्पो उनकी बाइक से टकरा गया।
घटना के बाद टैम्पो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोग उपनिरीक्षक को बाजार स्थित एक क्लीनिक पर ले गये जहां उनका उपचार किया गया।