पवन मिश्रा
कौशाम्बी। बालू खनन में पट्टे धारक एनजीटी के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। खण्ड संख्या 9/27 से 9/29 तक का खनन का पट्टा है।
लेकिन खण्ड में जल धारा होने के कारण खण्ड से हट कर जल धारा से अवैध खनन हैवीवेट पोकलैंड मशीनें लगाकर अवैध खनन जारी यूपी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे खनिज अधिकारी, डीएम को गुमराह कर रहे खनन अधिकारी सबसे बडी बात यह है की जांच टीम खण्ड पहुंचने से पहले ही पट्टे धारक को लोकेशन कौन देता है। ये भी जांच का विषय जांच अधिकारी के पहुंचने से पहले ही सब मशीनें अपने खण्ड में खड़ी हो जाती है।
एनजीटी के नियमों को दरकिनार कर हों रहा अवैध खनन अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल खनिज अधिकारी की मिलीभगत से अवैध खनन जारी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मामले का संज्ञान लिया। जांच के आदेश सराय अकील थाना क्षेत्र के केवट का पुरवा बालू घाटों में एनजीटी को दरकिनार कर बालू की निकासी हो रही है।