एसआई अर्चना मीना को मिलेगा महिला एवं बाल सुरक्षा पदक

संजय तिवारी/दीपक कुमार
मुंगलसराय, चन्दौली। आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर कार्यरत महिला उप निरीक्षक अर्चना मीणा को आरपीएफ के मिलने वाले सबसे बड़े चार पुरस्कारों में से एक महिला एवं बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित होंगी।
यह पुरस्कार रेलमंत्री के हाथों दिल्ली में दिया जाएगा। महिला और बच्चों की सुरक्षा में विशेष योगदान देने के लिए यह पुरस्कार भारत वर्ष के पूरे आरपीएफ से चुने हुए (एक या दो बल सदस्य) को वर्ष में एक बार दिया जाता है।
रेल मंत्रालय की ओर से आरपीएफ को राष्ट्रीय स्तर पर बहादुरी पदक, जीवन रक्षा पदक, बेस्ट इन्वेस्टिगेशन पदक और महिला एवं बाल सुरक्षा पदक दिए जाते हैं। रेल मंत्रालय ने चारों पदक विजेता की घोषणा इस सप्ताह की है। इसके तहत आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट पर तैनात एसआई अर्चना मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक मिलने की घोषणा हुई है। इसके तहत एक लाख रुपये नकद और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
आरपीएफ डीडीयू पोस्ट की महिला एसआई को राष्ट्रीय पदक मिलने की घोषणा होने के बाद से आरपीएफ जवानों में खुशी की लहर है। अर्चना मीना ने आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल निर्देशन का धन्यवाद दिया है। वहीं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने कहा कि राष्ट्रीय पदक सीआरपीएफ जवानों को सुरक्षा के प्रति और जिम्मेदार बनाएगा। यह अच्छे कार्य का इनाम है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here