अजय जायसवाल
गोरखपुर। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रांगण में सिंधी समाज द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का समापन मैच खेला गया। विजयी टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया साथ ही प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्दघाटन अंकुर सिंह कप्तान इंडिया टेनिस क्रिकेट टीम एवं संत रविदास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
17 दिसंबर से चल रहे इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता में सिंधी समाज के फैजाबाद, गोंडा, रायबरेली, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश की विभिन्न क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता के मैच में महिलाओं की टीम और बच्चों की टीम ने भी हिस्सा लिया था।
समापन मैच में सिंधी काउंसिल आफ इंडिया के एस कुमार,अमृत राजपाल एवं जीएसपीएल टीम के अध्यक्ष आशीष केसवानी, महामंत्री यश एलानी, विक्की कुकरेजा, जयंत नवानी, विशाल मंजनी सहित सदस्य नवीन बजाज, जतिन मिर्गवानी, अमन खटवानी, राहुल लखमणि, सागर लखमणि,निर्मल वाधवानी, करमचंदानी, अमित नवलानी व भवन राहूजा का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा।