मुसैब अख्तर
गोण्डा। खनन माफियाओं पर नकेल कसने में जिला प्रशासन नाकाम प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे खनन माफिया जिले में अब अवैध मिट्टी खनन होना आम सा हो गया जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ खनन माफियाओं पर नकेल कसने की बात कह रहे हैं तो वहीं सारे दावे को मिट्टी पलीद करने से बाज नहीं आ रहे। जिम्मेदार जिसमें खनन अधिकारी व पुलिस की भूमिका कहीं ना कहीं संदिग्ध है क्योंकि जब ट्रालियां पुलिस चौकी के सामने से गुजरती है तो लगता है इन्होंने कुछ देखा ही नहीं कार्रवाई के नाम पर जिम्मेदार नदारत रहते हैं।
कार्रवाई सिर्फ फाइलों में दबकर रह जाती है और सिर्फ फाइलों में मौसम का रंग गुलाबी दिखाया जाता है। पिछले 6 महीने से खनन माफियाओं के आगे—आगे जिला प्रशासन बौना व लाचार सा दिख रहा है, साफ तौर पर देखा जा सकता है। जिलाधिकारी के आदेश है कि ज़िले में कही अवैध खनन न हो। उसके बावजूद भी सलार पूर्वा में अवैध रूप से जेसीबी से खनन हो रहा है।