Home UTTAR-PRADESH यूपी पीसीएस 2024: जिले के 15 केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण तरीके से दो...
-
बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ रेटिना स्कैन के बाद ही परीक्षार्थियों को केन्द्र में मिला प्रवेश
-
डीएम-एसपी भी केन्द्रों का दिनभर करते रहे भ्रमण, एक्शन मोड में नजर आया जिला प्रशासन
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। रविवार को पीसीएस प्री की परीक्षा रायबरेली के 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। दिन भर परीक्षा केंद्रों का डीएम हर्षिता माथुर व एसपी यशवीर सिंह निरीक्षण करते रहे जिससे यह कहना मुश्किल नहीं है कि जिला प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर एक्शन मोड में रहा।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग यूपी पीएसएस 2024 परीक्षा में लगभग 6 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। रायबरेली में बने 15 परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। दो पालियों में सम्पन्न हुई परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस ने शनिवार को ही परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया था।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हुई। इस बाबत एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने शनिवार को बताया था कि पीसीएस परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है दो पालियों में परीक्षाएं होंगी और अबकी बार बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ रेटिना स्कैन के साथ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
जिसके क्रम में रेटिना स्कैन के बाद ही केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सके। रविवार को सम्पन्न हुई पीसीएस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी जिले में शनिवार कि रात से ही पहुंच रहे थे। जिसको द्रष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन सुपर मार्केट में रैन बसेरे की भी व्यवस्थाओं को लेकर चाक चौबंद कर दिया था।
वहीं पुलिस कि मानें तो पीसीएस परीक्षा को लेकर सभी सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई थी और होटलों को भी खाली करा दिया गया था जिससे कोई भी परीक्षार्थियों को दिक्कत ना हो सके। विदित हो कि 12 सेंटर सदर कोतवाली में बनाए गए थी और लालगंज में दो सेंटर बनाए गए थे एक डलमऊ में था। लालगंज सर्किल क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक की भी ड्यूटी लगा दी गई थी जहां पर ट्रेजरी में जहां प्रपत्र रखे गये थे वहां भी सीसीटीवी कैमरे के साथ चप्पे चप्पे पर खाकी का पहरा लगा था।
6144 में कुल 5842 अभ्यर्थी हो सके शामिल: डीआईओएस
इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस (प्रा.) परीक्षा-2024 जनपद में 15 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में पहली पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02.30 बजे से 04.30 बजे तक शांतिपूर्ण, सूचितापूर्ण व कुशलता के साथ सम्पन्न हुई। जनपद के 15 केंद्रों में दोनों पालियों में कुल 6144 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिसके सापेक्ष प्रथम पाली में कुल 2933 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा द्वितीय पाली में 2909 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
![](https://aapkiummid.com/wp-content/uploads/2024/11/SS-PUBLIC-SCHOOL-JAUNPUR-2025-300x211.jpg)
![](https://aapkiummid.com/wp-content/uploads/2024/07/Sudiksha-ENT-Clinic-and-Thyroid-Center-Address-Naiganj-Tiraha-Opposite-Kumar-Petrol-Pump-Jaunpur-300x188.jpg)
![](https://aapkiummid.com/wp-content/uploads/2024/11/Vedanta-Hospital-heart-diabetes-center-Naiganj-Jaunpur-Dr-Akhilesh-Saini-300x198.jpg)
![](https://aapkiummid.com/wp-content/uploads/2024/07/LIC-HOUSING-FINANCE-LTD-JAUNPUR-VINOD-KUMAR-YADAV-300x225.jpg)
![](https://aapkiummid.com/wp-content/uploads/2024/07/Lotus-Ladies-Hub-Jaunpur-300x259.jpg)
![](https://aapkiummid.com/wp-content/uploads/2024/11/photo_6239754940788621250_y-300x236.jpg)
![ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur](https://aapkiummid.com/wp-content/uploads/2024/10/Gahna-Kothi-Jaunpur-01-300x192.jpg)
![](https://aapkiummid.com/wp-content/uploads/2024/09/ADVT-Siddhivinayak-Jewellers-Jaunpur-300x293.jpg)
![](https://aapkiummid.com/wp-content/uploads/2024/07/Prashasya-Jems-Jaunpur-Dr-Sandeep-Pandey-300x150.jpg)