धीरेन्द्र शुक्ला
शाहजहांपुर। खुटार क्षेत्र में आये दिन अलग-अलग स्थानों पर बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। तुलापुर गांव में रविवार सुबह ग्रामीण जब अपने खेत पर गए तो एक साथ तीन शावकों को देखकर गाँव में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने फ़ौरन वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की और एक शावक को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। बाक़ी दो शावकों की खोजबीन की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षा बरतने की हिदायत भी दी गई।