कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों को किया गया सम्मानित

मुसैब अख्तर
गोण्डा। कृषि विभाग जनपद गोंडा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम में जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं कृषि सूचना तंत्र के अंतर्गत जनपद स्तरीय मेले का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गौरा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने प्रतिभाग किया। गणमान्य अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व को प्रेरक एवं अनुकरण योग्य बताते हुए सम्मानित किए जाने वाले किसानों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें कृषि क्षेत्र में नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि अन्य कृषक भी उनसे प्रेरित होकर कृषि क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी को अंगीकार करते हुए अधिक से अधिक उत्पादन एवं गुणवत्ता पूर्वक उत्पादन की तरफ अग्रसर हों।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कृषकों को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि वे तकनीकी पद्धति से कृषि कार्य करके अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करें तथा कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने आय में वृद्धि करें।
उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर भी प्रकाश डाला तथा किसानों को उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के अध्यक्ष डॉ. चंद्रमणि त्रिपाठी ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषि तकनीकी के क्षेत्र में किए गए कार्यों के विषय में गणमान्य अतिथियों को अवगत कराते हुए कृषकों को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर बधाई दी तथा उन्हें तकनीकी पद्धति से कृषि कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक इंजीनियर मिथिलेश कुमार झा ने कृषि कार्य में सुपर सीडर के उपयोग पर प्रकाश डाला। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न विभागों तथा प्रतिष्ठानों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए जहां पहुंचकर किसानों में उपयोगी जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रेणु दुबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीजे पांडेय, जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपनिदेशक रेशम डॉ. आरएन मल्ल, सहायक निदेशक मत्स्य इंद्रजीत सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. हरपाल सिंह, डॉ. संत कुमार त्रिपाठी, डॉ. आशीष पांडेय, डॉ. अंकित तिवारी, प्रगतिशील कृषक ओम प्रकाश पांडेय, अनिल चंद्र पांडेय, जयप्रकाश तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला सहित सभी संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन एसपी शर्मा ने किया।
इस अवसर पर आयोजित जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस में कृषि विभाग द्वारा संस्तुत कल 10 किसानों सहित जनपद स्तर पर कुल 28 किसानों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें से 14 कृषकों को प्रथम तथा 14 कृषकों को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त विकास खण्ड परसपुर का विकास खण्ड स्तरीय किसान सम्मान दिवस भी कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम में ही आयोजित किया गया जिसमें विकास खण्ड स्तर पर परसपुर विकास खण्ड के कुल 4 किसानों को सम्मानित किया गया। शेष 15 विकास खण्डों का आयोजन संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर किया गया जिसमें 15 विकास खण्डों के कुल 50 कृषकों को सम्मानित किया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here