पूर्व ब्लॉक प्रमुख व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने जरूरतमन्दों में बांटे कम्बल

प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के हैंसर बाजार विकासखंड अंतर्गत घोरांग गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा सोमवार को जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया कंबल गरीब जरूरतमंद पाकर काफी प्रसन्न दिखे।
घोरांग गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेमलता सिंह राठौड़ एवं प्रधान प्रतिनिधि धनंजय बहादुर सिंह राठौड़ और समाजसेवी संजय बहादुर सिंह राठौड़ द्वारा बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए गांव गांव परसहर, बरपरवा आदि जरूरतमंदों, असहायों व गरीबों में कंबल वितरित किया।
कहा कि ठंड में कोई भी जरूरत पड़े तो निःसंदेह कहे जल्द ही मोहल्लों मे अलाव की भी व्यवस्था कराई जायेगी। साथ ही में प्रभु राम के दर्शन के लिए गांव से बस जा रही है जिसको चलना है वह आकर नाम लिखवाए और दर्शन के लिए चले। धनंजय बहादुर सिंह राठौड़ ने कहा कि हर वर्ष की भांति जरूरतमंदों असहायों और गरीबों में दर्जनों की संख्या में कंबल वितरित किया गया।
इसका मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई ठंड में कोई ठंड लगने से बीमार न पड़ जाए और कोई हादसा न हो जाए जिसके लिए प्रत्येक वर्ष कंबल वितरित किया जाता है और उसी प्रकार इस वर्ष भी वितरित किया गया है। आने वाले समय में भी यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। इस मौके पर हरेराम सिंह, लेखपाल दीपक चौहान, राम रक्षा, रामाश्रय गोस्वामी, शंभू व मनीष सिंह समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here