-
पत्नी ने किया था प्रेम विवाह
अजय जायसवाल
गोरखपुर। जिले में किराये के मकान में प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते महिला ने पति को पकड़ लिया। उसने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामला श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। छह वर्ष पूर्व पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई तो युवती के घर वाले शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन युवक के परिजन नहीं माने।
2019 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया और साथ रहने लगे। इस दौरान उनके तीन बच्चे भी हुए। ससुरालियों की प्रताड़ना की वजह से प्रेमिका अक्सर अपने मायके में रहती थी। इसी बीच उसके पति को गोरखपुर की एक युवती से प्यार हो गया। शनिवार देर शाम को पुलिस को साथ लेकर वह गोरखपुर उसके कमरे पर जा पहुंची और भीड़ के सामने ही प्रेमिका की जमकर धुनाई कर दी।