-
विजेता छात्रों को किया गया पुरस्कृत
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के शिवब्रत सिंह चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिक क्रीड़ा समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल निदेशक शशांक सिंह रहें। श्री सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उत्साह वर्धन किया। तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह में प्रबंधक श्री विश्वनाथ इण्टर कालेज शशि प्रकाश सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह (राजू भईया), विशिष्ट अतिथि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल सिंह रहें। निदेशक शशांक सिंह व प्रधानाचार्य रुद्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत स्कूल के मुख्य द्वार पर पुष्पगुच्छ देकर किया था। समापन समारोह का सरस्वती वंदना से किया गया।
उसके पश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अतिथि का स्वागत गीत के माध्यम से किया। शशांक सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए खेलकूद भी बहुत ज़रूरी है। सर्वांगीण विकास में खेलकूद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अन्य खिलाड़ियों को अगली बार कड़ी मेहनत के साथ प्रतिभा करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि के सम्मान में सभी हाउस के कप्तान व उपकप्तान ने मार्चपास्ट करके उन्हें सलामी दी। विद्यालय की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राएं बड़े उत्साह से सम्मिलित हुए। इस सम्पन्न समारोह में रस्सी खींच प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का के केंद्र बना रहा। इस दौरान प्राचार्य डॉ. मनोज सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह, प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, डॉ. विजय सिंह समेत शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक अधिकारी अध्यापक अध्यापिकाओं मौजूद रहे। आभार स्कूल प्रिंसिपल रुद्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया।