Home JAUNPUR Jaunpur: बिजली विभाग में अधिकारी व कर्मचारी के बीच घमासान
-
अधिशासी अभियन्ता और कार्यकारी सहायक के बीच मारपीट
-
कर्मचारी का आरोप— अधिकारी लेते हैं रिश्वत, अधिकारी बोले— मानसिक रूप से बीमार है बाबू
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। विद्युत विभाग कार्यालय परिसर में सोमवार की दोपहर अधिशासी अभियंता और कार्यकारी सहायक आपस में भिड़ गए। बाबू ने अधिकारी को ईंट लेकर मारने को दौड़ाया।
मौके पर मौजूद कर्मचारी, एसडीओ और उपभोक्ताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। फिलहाल अधिकारी ने बाबू की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कार्यकारी सहायक जय प्रकाश यादव जून महीने में मऊ से स्थानांतरित होकर स्थानीय उप खण्ड कार्यालय में आए हैं। वर्तमान समय में विभाग में एकमुश्त जमा योजना के तहत उपभोक्ताओं का जमावड़ा लग रहा है। बाबू जय प्रकाश यादव कार्यालय के बाहर परिसर में अपनी कुर्सी टेबल लगाकर लोगों के बिल आदि देख रहा था।
बाहर भारी भीड़ देख परिसर में ही स्थित कार्यालय से अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा उप खण्ड कार्यालय पहुंचकर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार से बातचीत करने लगे, इसी बीच किसी बात को लेकर अधिशासी अभियंता बाबू के पास पहुंचे कुछ ही पल में बाबू अधिकारी पर आग-बबूला होकर गाली गलौज करने लगा।
एसडीओ और कर्मचारी भी बीच बचाव में पहुंचे तबतक बाबू ने गली देते हुए ईंट उठाकर अधिकारी को मारने के लिए दौड़ा लिया। किसी तरह से लोगों ने मामला शांत कराया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।
बाबू जय प्रकाश यादव का आरोप है कि अधिशासी अभियंता अपनी आईडी का दुरुपयोग करके चार महीने की तैनाती में चार से पांच करोड़ रुपए का सरकार को नुकसान पहुंचाते हुए भारी रिश्वत ली है, यहां उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है।
वहीं मामले में अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्यकारी सहायक जय प्रकाश यादव मानसिक रूप से बीमार है, उसका उपचार भी चल रहा है। मऊ में रहते हुए भी काफी अनर्गल कार्य में लिप्त रहा है, वही काम यहां भी करके उपभोक्ताओं को विभाग और अधिकारी के खिलाफ भड़का रहा है। मामले की जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।