कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। स्थानीय क्षेत्र के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में विद्यालय की छात्रा अनन्या सिंह का ऑल इण्डिया लॉ एंट्रेस टेस्ट (एआईएलईटी) व कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) परीक्षा 2025 में चयनित होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया। छात्रा अनन्या सिंह पुत्री नागेंद्र सिंह सत्र 2024 की छात्रा रही जिसकी राष्ट्रीय स्तर की विधिक परीक्षा एआई एलईटी में 434 रैंक रही व क्लैट में 1396 रैंक रही।
छात्रा ने अपने अनुभवों को विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच साझा किया व बताया कि सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करे तथा उसी के सापेक्ष अपनी रणनीति तय करे जिससे सफलता मिलनी निश्चय हो जाती है। प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए कहा कि अनन्या हमारे विद्यालय की होनहार छात्रा रही है। इसकी इस उपलब्धि पर हम और हमारा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।