तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापन

अब्दुल शाहिद
बहराइच। जनपद के पड़ोसी जनपद सीतापुर के जिला ग्राम्य विकास संस्थान खैराबाद सीतापुर में बाढ़ आपदा प्रबन्धन, नाव दुर्घटना, सर्पदंश एवं प्राथमिक चिकित्सा पर विशेष चर्चा विषयक जनपदस्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन 18 दिसम्बर 2024 से 20 दिसम्बर 2024 तक किया गया।
सत्र का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी प्रेमशंकर पाण्डेय उपजिलाधिकारी मोहसिना एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. चन्द्र कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। सत्र का आयोजन जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा.चन्द्र कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किया गया। सत्र का संचालन सत्र प्रभारी-वरिष्ठ प्रशिक्षक राजेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र में जनपद सीतापुर के सात विभागों-शिक्षा विभाग पशुपालन विभाग कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग ग्राम्य विकास विभाग सहकारिता विभाग एवं पुलिस विभाग के कुल तीस प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित अवधारणाए एवं आपदा के प्रकार। देश एवं राज्य सम्बन्धित सम्वेदनशीलता आपदा के प्रकार एवं क्या करें, क्या न करें आपदा प्रबन्धन एक्ट राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण।
राज्य आपदा मोचक निधि एवं राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि निर्माण प्रक्रिया व्यवहारिक ज्ञान पर चर्चा एवं अंकेक्षण हेतु निर्देश। बाढ़ आपदा-एक परिचय उ.प्र. में बाढ़ प्रवण संवेदनशील क्षेत्र अतिसंवेदनशील क्षेत्र एवं जिला बाढ़ प्रबन्धन योजना पर एक चर्चा। समूह प्रस्तुतिकरण एवं प्रशिक्षण ज्ञान आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।
अतिथि वार्ताकारों में राम शंकर पाण्डेय उपजिलाधिकारी सीतापुर मोहसिना उपजिलाधिकारी सीतापुर डा. दीपेन्द्र वर्मा, डिप्टी सीएमओ सीतापुर, राज बहादुर गंगवार, से.नि. जिला प्रशिक्षण अधिकारी, लखनऊ, अविकेश कुमार, प्रवक्ता एवं सिकन्दर, मास्टर ट्रेनर आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सत्र का समापन जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. चन्द्र कुमार वर्मा द्वारा किया गया। समापन सत्र पर प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here