ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। नाथनगर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदवट के ग्रामीण पीडब्ल्यूडी के मार्ग पर जलभराव से आए दिन परेशान थे। कोदवट बरईपुरवा में गांव में पीडब्ल्यूडी के सड़क पर आए दिन जलभराव हुआ करता है।
ग्रामीणों का कहना है कि जहां-जहां जलभराव होता है वहां-वहां सड़क को सीसी रोड बनवा दिया जाए या पहले जल निकासी की व्यवस्था करवा दिया जाए। तब जाकर के सड़क बने नहीं तो सड़क बनने के बाद 10 दिन के अंदर फिर सड़क पर जलभराव हो जाता है और पूरी सड़क जल मग्न हो जाती है।
गड्ढे में तब्दील हो जाती है जिससे राहगीर काफी परेशान हो जाते हैं। ग्रामीणों का यह कहना है कि अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो सड़क नहीं बनने देंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार और जेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में दीपक चौरसिया, रमन पाल, टिल्लू चौरसिया, वीरेंद्र चौरसिया, रामनयन उर्फ नानू, समृद्धि गौड़ आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here