गुड गवर्नेन्स की थीम पर कार्यशाला आयोजित

अब्दुल शाहिद
बहराइच। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर शासन की मंशानुरूप जिले में संचालित किये जा रहे सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर अभियान अन्तर्गत जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी के निर्देश पर गुड गवर्नेन्स की थीम पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सीडीओ श्री चन्द्र ने बताया कि सुशासन नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई डॉक्यूमेंट्री से हमें यह सीखने को मिलता है कि कैसे नवाचार और प्रभावी रणनीतियों के माध्यम से जनपद ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं।
सभागार में प्रदर्शित की गई डॉक्यूमेंट्री में ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल पहल और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्यों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।कार्यशाला के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा जनपद स्तर पर सुशासन सुनिश्चित करने के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों पर चर्चा की।
कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व चाभी तथा स्वच्छ शौचालय योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित 237 स्वयं सहायता समूहो को रू. 3,55,50,000.00 (रू. तीन करोड पच्पन लाख पचास हजार) मात्र सामुदायिक निवेश निधि के रूप में एवं 67 स्वयं सहायता समूहों को कुल रू. 20,10,000.00 (रू. बीस लाख दस हजार) मात्र रिवाल्विंग फन्ड के रूप में वितरण किया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here