दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स डे का हुआ शुभारम्भ

अंकित सक्सेना
बंदायू। दिल्ली पब्लिक स्कूल में ट्रॉफेलिया स्पोर्ट्स डे की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष हरप्रीत सिंह व चेयरमैन ज्योति सक्सेना द्वारा ध्वज फहराकर किया गया। इसी के साथ मुख्य अतिथि द्वारा कबूतर को आसमान में उड़ाकर कार्यक्रम का आहान किया गया। यह अभूतपूर्व क्षण थे।
यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के ही खेल मैदान में आयोजित किया गया। छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट कर व मशाल जलाकर पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
इस खेल उत्सव में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक आदि खेल आयोजित किए गए।खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम जैसे- गायन, नृत्य, वादन,योग आदि भी आयोजित किए गए जिन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास को उजागर किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए छात्रों को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एक एक मस्कट डॉल्फिन फिश को भी बनाया गया जिसका अनावरण विद्यालय के चेयरमैन विवेक भारती व डायरेक्टर आशीष सक्सेना प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे व उप-प्रधानाचार्य राजीव सामंतों जी के द्वारा किया गया।
विद्यालय चेयरमैन विवेक भारती ने कहा कि मैं प्रधानाचार्या का धन्यवाद करता हूं कि जिनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक आरंभ हुआ, उनके मार्गदर्शन ने समस्त कार्यक्रम को बेहतरीन तरीके से आयोजित करने में मदद की। आपका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन हमारे विद्यालय के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने कहा कि आज का दिन हमारे विद्यालय के लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है क्योंकि आज हम ट्रॉफेलिया स्पोर्ट्स डे मना रहे हैं और खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है यह हमें शारीरिक, मानसिक और अनुशासित रूप से स्वस्थ बनाता है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करता है मुझे गर्व है कि हमारे विद्यालय ने हमेशा शैक्षणिक उपलब्धियां के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्कृष्टता प्राप्त की है।
इसी के साथ उप प्रधानाचार्य राजीव सामंतों ने कहा कि मैं अपने छात्रों व शिक्षकों की सराहना करता हूं जिन्होंने पूरे जोश और खेल भावना के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और इस दिन को यादगार बनाया आप सभी ने हमें गर्व का अनुभव कराया है।
विद्यालय के फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना ने सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों व समस्त विद्यालय स्टाफ का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा लबीजा इमारा और विदुषी द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राएं, विद्यालय स्टाफ व प्रबंधन समिति उपस्थित रही।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here