गृह मंत्री के खिलाफ बीएसपी ने किया विरोध प्रदर्शन

  • डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

रूपा गोयल
बांदा। देश के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बीएसपी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की है। बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तक्तियां व डा. बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को लेकर के,भारत के गृहमंत्री अमित शाह को पद से इस्तीफा देने की मांग की है।
बीएसपी के लोग प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं जहां जिला अधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। बसपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे गया चरण दिनकर के द्वारा बताया गया है कि सदन में गृहमंत्री के द्वारा दी गई टिप्पणी को भुलाया नहीं जा सकता, जो कि अक्षम्य अपराध की श्रेणी में आता है।
नैतिकता के आधार पर भारत के गृहमंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और बहुजन समाज पार्टी के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि बहुजन समाजवादी पार्टी के लोग भीमराव अम्बेडकर के अनुयाई हैं और सदन में की गई टिप्पणी को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी के लोग बुरी तरीके से आहत है।
वहीं गया चरण दिनकर के द्वारा बताया गया कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जो सदन में विश्व विख्यात संविधान रचयिता, बाबा साहब के खिलाफ गृहमंत्री के द्वारा टिप्पणी की गई है उसको लेकर सभी हिंदुस्तानियों में भारी रोष व्याप्त है।
इस मौके पर जीसी दिनकर पूर्व कैबिनेट मंत्री, गुलाब वर्मा जिलाध्यक्ष, आयूब खान, रामसेवक, मो. असलम एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष बसपा, कपिल देव मंडल प्रभारी चित्रकूट धाम, सुखलाल बौद्ध, लल्लू प्रसाद निषाद, राकेश कुमार मौर्य, लवलेश वर्मा, आशुतोष, संतोष कुमार, शिवपूजन वर्मा आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here