ब्लूमिंग डेल स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे

अंकित सक्सेना
बदायूं। ब्लूमिंग डेल स्कूल परिसर में क्रिसमस डे अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें बच्चों ने नृत्य, गायन, काव्यपाठ, एकांकी, विचार-अभिव्यक्ति आदि प्रस्तुत किए।
इतना ही नहीं इस अवसर पर छोटे बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सेण्टा क्लाज, प्रभु यीशु, मरियम आदि के रूप धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम इतना मनमोहक रहा कि कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। बच्चों ने अपने सुमधुर गायन एवं अपनी भाव-भांगमाओं से सभी के हृदय को रोमांचित कर भाव विभोर कर दिया।
इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं देते हुए उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त इस सुअवसर पर अन्तर्सदनीय समूह एवं एकल गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदन के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए देशभक्ति गीत, ईश प्रार्थनाएं आदि का सम्मोहक प्रस्तुतिकरण किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें प्रभु यीशु के जीवन वृतान्त के विषय में बताते हुए सभी को क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई दी एवं पथ प्रदर्शक प्रभु यीशु के द्वारा बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया ताकि अपने जीवन को सफल बनाया जा सके।
इस अवसर अविस्मरणीय अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर उनके मनोबल व उत्साह को बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन सैफउद्दीन व ईशा शर्मा ने किया एवं समस्त कार्यक्रम की तैयारी पुष्पेन्द्र कुमार, प्रिन्सी अनेजा व गुंजन सक्सेना के दिशा निर्देशन में की गयी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here