धीरेन्द्र शुक्ला
शाहजहांपुर। जिले के जलालाबाद नगर पालिका के क्षेत्र में प्रेमनगर वार्ड के निवासियों ने गली और नाली की मरम्मत की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर एक बजे नगर पालिका कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
सभासद भुवनेश दीक्षित के नेतृत्व में लोगों ने अधिशासी अधिकारी एच एन उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। सभासद ने आरोप लगाया है जहाँ मरम्मत का कार्य शुरू हुआ था। वहाँ घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उन्होंने प्रशासन से गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य की मांग की है।