राकेश शर्मा
वाराणसी। मां धर्मा देवी फाउण्डेशन ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष अमर शर्मा उर्फ कप्तान ने नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी जगदीश शुक्ला के आवास पर पहुंचकर शौर्य न्यूज इंडिया के ब्यूरो चीफ शुक्ला जी को माला पहनाकर व अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
वहीं नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी जगदीश शुक्ला जी ने मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि आज जो दायित्व हमें जिलाध्यक्ष ने दिया है। मैं अपने पुरे मेहनत और ईमानदारी से मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट को वाराणसी ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण जनपदों को एक विशाल ट्रस्ट बनाने का कार्य करुंगा।
वहीं जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज समाचारों के माध्यम से इस ट्रस्ट को जानता था। परन्तु आज मेरा भी शौभाग्य रहा कि इस ट्रस्ट के माध्यम से हमें भी उन गरीब, असहाय, वेबस जैसे हर जरुरतमंदों की सेवा करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इस संस्था के संस्थापक हम सभी के गारिजिन बड़े भईया सुरेश कुमार शर्मा का आभार व्यक्त करता हूं। कि जो उन्होंने इस संस्था को चलाने के लिए इस संस्था में जुड़े हुए हम सभी के मात्र एक रुपए से ही उन जरुरतमंदों की सेवा करने की बिडा उठाए हैं।
इस संस्था की सबसे बड़ी खासियत यह है। कि इस संस्था में कोई भी भाई निःशुल्क सदस्यता लें सकता है। आज के ज़माने में एक रुपए का कोई मोल नहीं होता है। पर अगर इस दुनिया में हर एक इंसान अपने ट्रस्ट में मात्र एक रुपए का दान करें। तो आने वाले समय में मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में नम्बर वन ट्रस्ट बनेगा।