फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। विधायक रमेश सिंह ने मंगलवार को डॉक बंगला में जनसमस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग व विद्युत विभाग की रहीं। लोगों ने बिजली बिल गलत भेजे जाने की विधायक से शिकायत की।
जिसके बाद श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता व संबंधित एसडीओ को जनशिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया। इसके अलावा संविदा पर कार्यरत कुछ लाइनमैनों ने कई माह से वेतन न मिलने की शिकायत की। जिसके संबंध में विधायक ने नियोक्ता कंपनी के अधिकारियों से बात कर मामले के निस्तारण का निर्देश दिया।
नगर के पक्का पोखरा से अम्बेडकर तिराहा खुटहन रोड तक एवं जर्जर सबरहद भरौली मार्ग के निर्माण की मांग उठी। जिस पर विधायक ने जल्द निर्माण का भरोसा दिया।हुसेनाबाद में नाली निर्माण का विवाद वहीं कोइरीपुर में किसी की निजी भूमि में रास्ते के निर्माण से बचने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान एसडीएम राजेश चौरसिया, तहसीलदार आशीष सिंह, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्र, एसडीओ द्वय धर्मेंद्र गुप्ता, सतीश सिंह समेत नपा पूर्व पालिका उपाध्यक्ष श्यामजी गुप्ता, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश जायसवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरज पाटिल, श्रेयांस मोदनवाल आदि मौजूद रहे।